मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में एक युट्यूबर एक लाख ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस शिकंजे में
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के नरोईया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से फर्जी वीडियो बनाकर एक लाख रुपया मांगना यूट्यूबर को महंगा पड़ गया , लगातार प्रधानाध्यापक को फोन कर एक लाख रुपये की डिमांड करने वाला युट्यूबर को बाजार में प्रधानाध्यापक ने धर दबोचा मौके पर पहुची जिगना पुलिस ने युट्यूबर को पकड़ अपने साथ थाने ले जाकर जांच में जुट गई , दरसल पूरा मामला ये रहा कि छानबे विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर नरोइया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश तिवारी विद्यालय की टूटी खिड़की को सही करवा रहे थे , कुछ सामान घटने पर वह लेने के लिए शहर आये , इस बीच युट्यूबर कुछ बच्चों से कह कर ईंट की ढुलाई कराते हुए एक वीडियो बना लिया , उसके बाद लगातार प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश तिवारी को फोन कर वीडियो डिलीट करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग करने लगा , प्रधानाध्यापक ने युट्यूबर को बाजार में पकड़ लिया , तक तक काफी भीड़ लग चुकी थी , ब्लैकमेलिंग कर रहा युट्यूबर जान बचाने के लिए बार बार प्रधानाध्यापक के पैर छू कर माफी मांगने लगा , लोगो ने ब्लैकमेलर को पुलिस के हवाले कर दिया , थाना जिगना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि दोनों पक्ष को सुनने के बाद आरोपी को इसमें कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आये है , पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है , गम्भीर सवाल ये है कि ऐसे पैदा हुए सैकड़ो युट्यूबर जिन्हें पत्रकारिता की ABCD नही मालूम वे लोग ब्लैकमेलिंग का धंधा कर सच्चे पत्रकारों के छवि को बदनाम करने का कार्य करते है ,