मिर्ज़ापुर जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन डॉo संजय मुसद्दी ने मेडिकल स्टोर का किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन डॉo संजय कुमार मुसद्दी ने बीती रात बसही दूधनाथ चौराहे के पास निधि फार्मा मेडिकल स्टोर का फीता काटकर उदघाट्न किया , मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉo संजय कुमार मुसद्दी ने कहा कि बसही दूधनाथ चौराहे के पास मेडिकल स्टोर खुलने से मरीजो को काफी सुविधा मिलेगी , पहले इस क्षेत्र के मरीजो को दवा लेने दूर जाना पड़ता था , ऐसे लोगो को अब पास में ही दवा उपलब्ध होने से राहत मिलेगी , उदघाट्न करने पहुचे डॉo संजय कुमार मुसद्दी को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने अपने फार्मासिस्ट साथी सियाराम निषाद के साथ उन्हें बधाई देते हुए कहा कि दवा की दुकान फार्मासिस्ट के हाथों सुरक्षित है , उदघाट्न समारोह के समय पं. चित्रसेन मिश्र , चंद्रेश शुक्ला , अखिलेश मिश्र , रिशु दुबे , क्षेत्र के सभासद राजकुमार दुबे , राजू प्रजापति व कई अन्य लोग मौजूद रहे ,