मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र के मुजेहरा गांव में मछली पकड़ने के लिए डेल जाल में 08 फिट का मगरमच्छ फंसा
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र के मुजेहरा गांव में एक मछुआरे ने मछली पकड़ने के जाल गंगानदी में जाल लगाया था, जब वह जाल को चेक कर गंगानदी से बाहर खिंचा तो उसकी जाल में 08 फिट का मगरमच्छ निकला, किसी तरह से मछुआरे ने जाल को खींच किनारे लाया, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मगरमच्छ को जाल से बाहर निकाल वापस गंगानदी में छोड़वा दिया,