मिर्ज़ापुर गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विन्ध्याचल के चार घाटों पर स्नान पर लगा पाबन्दी
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए , विन्ध्याचल नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार घाटों पर स्नान करने को लेकर पर पाबन्दी लगा दिया है , विन्ध्याचल के आठ प्रमुख स्नान घाटों में से चार घाटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है , जिन चार घाटों पर स्नान की व्यवस्था किया गया है वो है , पक्काघाट , अखाडाघाट , श्रीदुर्गा घाट व दीवानघाट जहा पर दर्शनार्थी स्नान कर सकते है , विन्ध्याचल के जिन घाटों पर पाबन्दी लगी है वो है इमली घाट , बाबू घाट , परशुराम घाट , भैरो घाट , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल आज विन्ध्याचल स्थित मेलाकैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान ये आदेश जारी किया , वही विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिकारी से कहा कि आप लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति भी पूर्ण रूप से सजग रहे अभी मेला प्रारम्भ होने में कुछ समय शेष है , काम मे लापरवाही न करें और स्वयं की भी रक्षा करें , बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों ने अभी तक के कराये गये कार्यो के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दिया ,