मिर्ज़ापुर की अदालत ने आज अलग अलग मामलो में सात लोगो को अर्थदण्ड की सजा सुनाई
मिर्ज़ापुर की अदालत ने आज अलग अलग मामलो में सात लोगो को अर्थदण्ड की सजा सुनाई, पहला मामला लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु कारित करने के सम्बन्धित आरोपी को न्यायालय JC-SD FTC ने अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र जग्गु यादव निवासी भुइली थाना अदलहाट को ₹ 6500 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई, इसी तरह से मारपीट व गाली देने के सम्बन्धित मामले में अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र पुत्र जगदीश व 2. जनगदीश पुत्र इन्दर निवासी सोनकम्हरिया थाना अहरौरा, व 1. अजय कुमार पुत्र विजय शंकर सिंह, 2. कृष्ण मुरारी पुत्र विजय शंकर सिंह, 3. कमलेश सिंह पुत्र राम बहादुर व 4. राजेश सिंह पुत्र राम बहादुर निवासीगण बरैनी थाना कछवां को न्यायालय JC-SD FTC ने दोषी पाए जाने पर एक एक हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई,