मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में ट्रैक्टर की लापरवाही से बाइक सवार कल्टीवेटर में फंसे एक का पैर कट कर हुआ अलग तो दूसरे की हालत गंभीर
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में वाराणसी राजातालाब व कछवा क्षेत्र के बॉर्डर पर कनकपुर रोड पर ट्रैक्टर की लापरवाही से दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग ट्रैक्टर के पीछे लगे कल्टीवेटर में फंस गए, बे चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रैक्टर और तेज रफ्तार से भागने लगा, ट्रैक्टर के पीछे लगे कल्टीवेटर बाइक सवार एक व्यक्ति का पैर उसमे फंसकर कट कर अलग हो गया, तो वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को सीएचसी कछवा ले गए, जहा डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, बताया गया कि दोनों घायल कछवा क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में किराए के मकान लेकर रहते थे, पालन पोषण के लिए फेरी का काम किया करते थे, वाराणसी से सामान खरीद कर वापस आ रहे थे, कि कछवा क्षेत्र के बॉर्डर पर कनकपुर रोड पर ट्रैक्टर की लापरवाही से दुर्घटना में किताबुद्दीन उम्र 42 साल और फैज उम्र 34 साल ट्रैक्टर मि लापरवाही से उसके पीछे लगे कल्टीवेटर में दोनों की बाइक फंस गई, और ट्रैक्टर दोनों बाइक सवार को दूर तक घसीट ले गया, किताबुद्दीन उम्र 42 साल का पैर कट कर अलग हो गया, फैज उम्र 34 साल गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया ,