मिर्ज़ापुर उच्च न्यायालय इलाहाबाद कैलेण्डर के आधार पर मिर्ज़ापुर में पांच स्थानीय अवकाश घोषित
मिर्ज़ापुर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के द्वारा अपने एक ओदश के तहत बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी वर्ष 2023 कैलेंडर में स्थानीय अवकाश से सम्बन्धित उच्च न्यायालय द्वारा नोट (3) के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में कुल 05 स्थानीय अवकाश निम्नानुसार घोषित किये जाते हैं , दिनांकः 30 जनवरी 2023 सोमवार को कंतित शरीफ उर्स , दिनांक 09.03.2023 गुरूवार को होली के पश्चात , दिनांकः 10.03.2023 शुक्रवार को होली एवं, दिनांक 31.08.2023 गुरूवार को रक्षाबन्धन तथा दिनांक 23.10.2023 सोमवार को महानवमी घोषित किया गया हैं , उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त कैलेण्डर के नोट - (7) के निर्देशानुसार द्वितीय शनिवार एवं रविवार को पड़ने वाले अवकाशों के स्थान पर निम्नानुसार अवकाश घोषित किया जाता है , दिनांक 12.11.2023 रविवार को दीवाली अवकाश के स्थान पर दिनांक 14.11.2023 मंगलवार को भैयादूज को अवकाश उपरोक्त तिथियों पर मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय एवं कार्यालय स्थित न्यायालय सिविल जज (जू0डि0), चुनार मिर्ज़ापुर एवं ग्राम न्यायालय मंडिहान , के न्यायालय व कार्यालय बन्द रहेंगे , उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त कैलेण्डर के नोट -(10) के निर्देशानुसार कैलेण्डर वर्ष 2023 में न्यायिक कार्य हेतु किसी एक चतुर्थ शनिवार को कार्य दिवस घोषित किया जाना है , चतुर्थ शनिवार दिनांक 25.03.2023 को न्यायिक कार्य करने हेतु मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय एवं कार्यालय वाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज ( जू0डि0). चुनार एवं ग्राम न्यायालय, मडिहान, के न्यायालय व कार्यालय खुले रहेंगे ,