मिर्ज़ापुर अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने NDPS में तीन आरोपियो को 10 साल की सजा सुनाई
मिर्ज़ापुर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आज NDPS के मामले में तीन आरोपियो पर आरोप तय होने पर तीनों आरोपियों को 10 , 10 साल की सजा सुनाई और एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया , घटना 25.11.2010 की है थाना जिगना पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जिगना क्षेत्र से एक स्कार्पियों संख्या UP63 , K6600 सवार 03 व्यक्तियों को वाहन में रखे 20 किग्रा अवैध गांजा व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया था , उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जिगना पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था , पैरवी सेल के पैरोकार के द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्ज़ापुर द्वारा अभियुक्त 1.मंगल सिंह , 2.माधवेन्द्र सिंह उर्फ लाखन सिंह व 3.महेश तिवारी को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं ₹ 01-01 लाख के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी , अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 06-06 माह का अतिरिक्त कारावास और भुगतना होगा ,