मिर्ज़ापुर अदलहाट पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से कट्टा कारतूस बरामद
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट पुलिस ने आज चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा और कारतूस के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने में स्तेमाल होने वाले अन्य समन्वको भी बरामद कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार प्र0 नि0 अदलहाट विजय कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ गस्त पर थे , तभी मुखबिर से मिल8 सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे जहा चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोर 1. अजय कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी शाहगंज थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र , व 2. सहजादे पुत्र आजम निवासी सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर दोनो कर कब्जे से दो अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस के साथ चोरी की घटना कारित करने में इस्तेमाल होने वाले समान जिसमे एक लोहे का सम्बल , पेचकस, पिलास, हथौडा, छेनी, चाबी का गुच्छा, टार्च व अन्य उपकरण बरामद किए , पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनो को जेल भेज दिया ,