मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकरी के अनुसार थाना अदलहाट पर बीते 20 मार्च को क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिशेषपुर के रहने वाले मनीष कुमार गुप्ता पुत्र श्यामु प्रसाद गुप्ता द्वारा लिखित तहरीर दिया कि उसके भाई मनोज कुमार गुप्ता को नामजद अभियुक्त द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया , पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307, 504 पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त शमशेर अली पुत्र शमशुदीन निवासी परोरा थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया ,