मिर्जापुर अहरौरा क्षेत्र के बांधो में पानी हुआ लबालब जरगो जलाशय के दो तो डोगिया बांध के 11 फाटक खोला गया
मिर्जापुर थाना अहरौरा क्षेत्र लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र के बांधो में पानी लबालब होकर ऊपर से करीब चार इंच बह रहा है, जिसको देखते हुए, अहरौरा इमलियाचट्टी जरगो जलाशय के दो गेट को खोल दिया गया है, ताकि बांध पर पानी का दबाव कम हो सके, तो वही डोगिया बांध में बांध में ओवर फ्लो पानी बहता देख इस बांध के 11 फाटक को थोड़ा खोला गया है, अहरौरा बांध का जलस्तर 355.0 फिट और डोगिया बांध में 549.3 फिट एस्केप लेवल से 4 इंच ऊपर बांध में पानी बह रहा है, बताया गया कि रातभर में अहरौरा बांध का स्तर 352 फिट से बढ़कर 355 फिट तक पहुंच गया, आज दिन में जलस्तर 358 फिट पार पहुंच गया, बांध की क्षमता 360 फिट की है, बांध के 11 फाटक से धीरे-धीरे पानी को छोड़ा जा रहा है, नदी किनारे रहने वाले लोग सावधानी बरतें, अपना ख्याल रख्खे ,