प्रयागराज में STF ने जाल किसी और के लिए फैलाया था ट्रेस हो गया कुछ और बड़ी घटना टली
प्रयागराज व आस पास में STF ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर चारो तरफ कानूनी रडार का जाल फैलाया हुआ है , इसी रडार पर झूँसी थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति के हत्या की साजिश रची थी , और वह एसटीएफ की रडार पर आ गई , STF का जाल किसी और के लिए फैला था लेकिन उसमें ट्रेस हो गया एक होने वाली हत्या की साजिश , लखनऊ एसटीएफ टीम ने झूंसी पुलिस की मदद से आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को मौके पर पहुचकर गिरफ्तार कर लिया , मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने इसके लिए बकायदा अपनी प्रेमी की मदद से भाड़े के शूटरों को हॉयर किया था , लेकिन पति की हत्या के कुछ घंटे पहले ही लखनऊ एसटीएफ की टीम ने झूंसी पुलिस की मदद से आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया , शूटरों की तलाश में छापेमारी की जा रही थी , तो वही पति अपनी हत्या की साजिश रचे जाने की जानकारी मिलते ही बदहवास हो गया , मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर की रहने वाली कविता झूंसी में आवास विकास कालोनी योजना तीन के सेक्टर दो में किराए का मकान लेकर रहती है , जो ब्यूटी पार्लर में काम करती भी है , उसके साथ पति और दो बच्चे भी रहते हैं , पति सुनील कुमार गाजियाबाद मेें किसी प्राईवेट फर्म में नौकरी करता है , प्रेमी भी अपने आप को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता है , और वह भी गाजियाबाद में नौकरी करता है , होली पर्व पर पति सुनील गाजियाबाद से झूंसी आया था , पुलिस के मुताबिक पत्नी कविता को हनुमानगंज के रहने वाले एक युवक सुरेंद्र सिंह से उसकी निकटता बढ़ गयी , सुरेंद्र अपने को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता है , दोनों के बीच दोस्ती कब प्रेम में बदल गई , पता ही नहीं चला , दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे , इसी दौरान कविता ने अपने प्रेमी सुरेंद्र से कहा कि हम दोनों तभी एक हो सकते हैं , जब पति को रास्ते से हटा दिए जाए , इसके लिए प्रेमी सुरेंद्र ने पति सुनील के हत्या की साजिश रच हनुमानगंज के कुछ बदमाशों को सुपारी दी , बतौर एडवांस शूटरों को दो लाख रूपये भी दिए गए , रविवार की दोपहर में पति सुनील का कत्ल किया जाना था , शूटर भी झूंसी पहुंच चुके थे , इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की तलाश में जुटी गोरखपुर एसटीएफ की टीम को दो दिन पहले इस कत्ल की योजना के बारे में सर्विसलांस पर हनुमानगंज के शूटरों का भी नंबर लगाया गया था , गोरखपुर एसटीएफ ने पूरे मामले की जानकारी लखनऊ एसटीएफ से साझा की , रविवार की सुबह कत्ल से कुछ घंटे पहले लखनऊ एसटीएफ और झूंसी पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी पत्नी कविता तथा प्रेमी सुरेंद्र को दबोच लिया , पुलिस की सजगता से पति की जान बचाई जा सकी ,