प्रयागराज में बीएड IIT जैसे छात्र बने लुटेरे घर मे घुस कर किया लूट पुलिस 6 छात्रों को किया गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 9 नवम्बर को हुए एक लूट की घटना में प्रयागराज में बेहतर पढ़ाई करने वाले , बीएड , IIT ग्रेजुएट जैसे 6 छात्रों को एक घर मे घुसकर लूट-पाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया , पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में खड़े ये लोग ऐसे अपराधी है जो काफी पढ़े लिखे और डिग्री धारक है ये सभी लोग प्रयागराज के फाफामऊ में किराए का कमरा लेकर रहते थे , पढ़ाई किया करते थे , जब इन छात्रों का खर्च पूरा नही हो पाया तो इन लोगो ने लूट की साजिश रची , और 9 नवम्बर को इन सभी लोगो ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर फाफामऊ के गद्दोंपुर के एक घर पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था , क्राइम ब्रांच टीम ने सुराग के कड़ी को जोड़ते हुए , और मुखबिरों का जाल बिछाकर इन सब को पकड़ लिया , इनके पास से लूट में इस्तेमाल हथियार , लूट के सामान , नगद राशि साथ ही एक कार और बाईक भी पुलिस ने बरामद किया , पकड़ा गया सचिन कुमार बी एड किया है , सुशील उपाध्याय आई आई टी का छात्र है , तो वही शिव उपाध्य ने इंटर किया है , और अनुपम ने ग्रेजुएशन किया है , हर्ष और देवेंद्र भी पढ़े लिखे है , ये लोग अलग अलग रहते थे , इन सभी की मुलाकात बाज़ारो में समान खरीदने के दौरान हुई थी , सभी को पैसों की अपनी अपनी जरूरत थी , जिसको लेकर इन लोगो ने लूट की योजना बना कर गद्दोंपुर में एक घर पर हमला कर सभी को बंधक बना कर घर में लूट-पाट किया था , इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस मुखबिरों का भी जाल बिछाया और कछार से सभी को गिरफ्तार किया , पूछ-ताछ में इन लोगो ने अपने दो अन्य साथियों का भी नाम बताया जिनको पुलिस खोज रही है ,