झांसी एनकाउंटर में मारे गए असद और गुलाम को लेकर यूपी ADG प्रशांत कुमार ने किया बड़ा खुलासा
झांसी में आज हुए एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद अहमद और गुलाम को लेकर यूपी ADG L&O प्रशांत कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि असद अहमद और गुलाम पुलिस के काफिले पर हमला करके अतीक अहमद और अशरफ को छुड़ाने की साजिश रची थी , असद और गुलाम की रची साजिश का ऐसा इनपुट मिला था , इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम कर एसटीएफ ने दोनो से मुठभेड़ कर मार गिराया और साजिश को नाकाम कर दिया गया , एसटीएफ की 12 सदस्य टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम को मार गिराया झांसी के पास परीक्षा बांध थाना क्षेत्र बड़ागांव के पास मुठभेड़ हुई , गुलाम के पास से ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर 455 बोर वाल्थर p 88 पिस्टल 7 पॉइंट 6 3 बोर की बरामद की गई है ,