मिर्ज़ापुर विंध्याचल धाम विन्ध्य कारीडोर में देवी देवताओ के भित्ति चित्रण सजने लगें
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्य कारीडोर में जगह जगह देवी देवताओ के भित्ति चित्रण लगने का कार्य शुरू हो गया, भित्ति चित्रण लगने से विन्ध्य धाम की खूबसूरती और बढ़ जाएगी, विन्ध्य कॉरिडोर में 30 देवी देवताओ के कांस्य की बनी मूर्तियां भित्ति चित्रण जगह जगह लगने शुरू हो गए है, पूरा कार्य होने के बाद विन्ध्य धाम में दूर दराज से दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनथियो को अपनी ओर आकर्षित करेगा ,