मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल दुगरहा कुश्ती दंगल में आखाड़े में पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराया Posted : 14 October 2024

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल दुगरहा कुश्ती दंगल में आखाड़े में पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराया

मिर्ज़ापुर पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता मनोज जायसवाल गैपुरा मण्डल के दुगरहा ग्राम में आयोजित कुश्ती दंगल में कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर फीता काटकर दंगल का शुभारंभ कराया, उसके बाद भाजपा नेता मनोज जायसवाल अखाड़े में दो पहलवानो के बीच हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराया, हम आपको बता दे कि गैपुरा मण्डल के दुगरहा ग्राम में पिछले कई वर्षो से कुश्ती दंगल का आयोजन होता आ रहा है, जहा पर प्रदेश के कई जनपदों से नामी पहलवान कुश्ती लड़ने आते है, भाजपा नेता मनोज जायसवाल आयोजको के बीच काफी देर बैठकर अखाड़े में लड़ रहे पहलवानो के कुश्ती का आनन्द लिया, इस दरम्यान भाजपा नेता मनोज जायसवाल दर्शकों और कुश्ती के पहलवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कुश्ती मिर्ज़ापुर का पारंपरिक खेल है, जिसे मिर्ज़ापुर जनपद के कई स्थानों पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है, इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है, खेल कोई भी हो उसे पूरे मनोयोग से खेलना चाहिए, खेल हमे एक दूसरे से जोड़े रखता है, इस मौके पर गुलाब शंकर पाण्डेय, अशोक पाण्डेय (पहपत), दामोदर पांडे, श्याम लाल पांडेय, अंबुज चौबे, देव दत्त पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय सहित अन्य और भी लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel