मिर्ज़ापुर सखौरा फीडर की विद्युत आपूर्ति 3 जुलाई को बाधित रहेगी अधिशासी अभियन्ता मनोज यादव Posted : 02 July 2022

मिर्ज़ापुर सखौरा फीडर की विद्युत आपूर्ति 3 जुलाई को बाधित रहेगी अधिशासी अभियन्ता मनोज यादव

मिर्ज़ापुर बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता खण्ड-2 के मनोज कुमार यादव ने आज मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन को जानकारी देते हुए बताया कि कल 132 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र , पथरहिया से पोषित 33 के०वी० सखौरा फीडर की विद्युत आपूर्ति फीडर के लाइन में एक पोल डालने के कारण सुबह समय प्राप्त 11.00 बजे से लेकर 01.00 बजे तक बाधित रहेगी , अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार यादव आमजन को अवगत कराते हुए उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि पानी वगैरह की व्यवस्था पहले से बनायें रख्खे , कष्ट के लिए खेद है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel