मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक शुक्लहा स्थित अपने आवास पर बैठकर सैकड़ो लोगो की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से फ़ोनवार्ता कर उनका हल कराया, उसके बाद विधायक जी अहरौरा के खासडीह पहुंचकर अतुल होंडा बाइक शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन कर , मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 76, कुसुम्हा, पर पहुंचे, जहा केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के अंतर्गत बूथ संख्या 76, कुसुम्हा पर बैठकर बड़ी संख्या में लोगो को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, इसी तरह गढ़वा के बूथ संख्या 69, और बूथ संख्या 68 व 69 पड़रिया खुर्द मड़रिया पर बैठकर बड़ी संख्या मे लोग को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ,