मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने अधिकारियो के साथ बैठक कर किया समीक्षा Posted : 15 July 2022

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने अधिकारियो के साथ बैठक कर किया समीक्षा

मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश प्रकाश सिंह के द्वारा आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडल के अधिकारियो के साथ शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली, नगर विकास, सिचाई, सड़को का निर्माण व मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी , बैठक में मुख्य रूप से सभी अस्पतालो में चिकित्सको की उपस्थिति व दवाईयो की उपलब्धतता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया , तो वही ओवरलोडिंग वाहनो के साथ ही ओवरलोडिंग करने वाले खनिज पट्टा धारको के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश दिया , साथ ही प्राथमिक विद्यालयो में अध्यापको व छात्रो की उपस्थिति बनाये रखने पर बल दिया गया , कर करेत्तर राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए जोर दिया गया , बैठक में जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर प्रवीण कुमार लक्षकार , भदोही श्रीमती आर्यका अखौरी , पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संतोष कुमार मिश्रा , पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, वन संरक्षक, के साथ सभी विभागों के मंडल अधिकारी बैठक में मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel