मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद की ओर से आज दूसरे दिन भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्ती का अभियान चलाया गया , जिसके तहत दुकानदारों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद करते हुए 4700 रुपया जुर्माना वसूला गया , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ दूसरे दिन भी विशेष अभियान चलाया गया , अभियान के दौरान संगमोहाल स्थित एक दुकान पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के चम्मच , गिलास पाया गया , ऐसे ही तीन दुकानों से भी लगभग तीन से चार किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन पाया गया , जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह ने चारों दुकानदारों का चालान करते हुये लगभग चार हजार सात सौ जुर्माना वसूला गया , अभियान के दौरान पान-चाय की दुकानो और अन्य दुकानों के गन्दगी मिलने पर स्वच्छता प्रभारी ने उन दुकानदारों को गन्दगी न करने और डस्टबिन रखने की सलाह दी , उन्होनें कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर पालिका की ओर से ये अभियान चलता रहेगा ,