मिर्ज़ापुर नगर निकायों से संबंधित जनशिकायतों के लिए जारी हुआ 1533 टोल फ्री नम्बर Posted : 06 July 2022

मिर्ज़ापुर नगर निकायों से संबंधित जनशिकायतों के लिए जारी हुआ 1533 टोल फ्री नम्बर

मिर्ज़ापुर नगर निकायों से संबंधित जनशिकायतों के लिए आज पूरे उत्तर-प्रदेश के लिए नगर विकास मंत्री उदघाट्न करते हुए जनता के लिए जारी किया 1533 टोल फ्री नम्बर , मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने पालिका कार्यालय में 1533 टोल फ्री सेवा के कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया , उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र की जनता नगर निकाय में साफ-सफाई , सीवर सहित अन्य समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगें , उनके समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से किया जायेगा , 1533 सेवा चालू होने आमजनता को और सुविधा मिलेगी , इस मौके पर जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह , जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी , अवधेश यादव और स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद रही ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel