मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर सुना लोगो की समस्या Posted : 09 July 2022

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस पर सुना लोगो की समस्या

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जिगना पर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकार सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण का आदेश दिया , कज जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था , थाना कोतवाली कटरा पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी , थाना विन्ध्यांचल पर क्षेत्राधिकारी नगर व नगर मजिस्ट्रेट , थाना कोतवाली शहर पर उपजिलाधिकारी , तो वही थाना कोतवाली देहात पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन ऐसे ही जनपद के अन्य थानों पर उच्च अधिकारियों ने जनता की समस्या को सुनकर निस्तारण कराया , शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel