मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना Posted : 04 July 2022

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फसल बीमा जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया , उन्होने बताया कि यह रथ जनपद के सभी 12 विकास खण्डो में फसल बीमा जागरूकता के लिये जायेगा , आडियो के माध्यम से फसल बीमा का महत्व बताया जायेगा , उन्होने बताया कि यह रथ किसानो भाइयो को मौसम के अनुसार उनकी फसलो के बारे में जानकारी देगा , फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 हैं , उन्होने कहा कि जो किसान बीमा नही कराना चाहते है वे बैंक शाखाओ में उन्हें लिख कर देना होगा कि वह बीमा नही कराना चाहता हैं , इस अवसर पर उप निदेशक कृषि श्री अशोक उपाध्या एच0डी0एफ0सी0 फसल बीमा कम्पनी से विनय यादव मौजूद रहें ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel