मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के चुना दरी में पिकनिक मनाने आये वाराणसी और चुनार के दो युवक डूबे Posted : 05 July 2022

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के चुना दरी में पिकनिक मनाने आये वाराणसी और चुनार के दो युवक डूबे

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में पड़ने वाले चुना दरी में आज फिर पिकनिक मनाने आये , वाराणसी और चुनार से दो युवक डूब गये , घटना लगभग 12 बजे का बताया जा रहा है , सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे दोनो युवकों के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया , पुलिस के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्र के चुना दरी में यूवराज सिंह पुत्र शिव अचल सिंह निवासी मगरहा थाना चुनार उम्र करीब 20 वर्ष व आकाश सिंह पुत्र सुजीत कुमार निवासी सरैया जयरामपुर थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष दोनो चूना दरी में नहाते समय डूब गये , सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतको के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जा रहा है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel