maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अपना दल एस के जनसंपर्क कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने लोगो की समस्या को सुनकर कराया निस्तारण Posted : 15 September 2024

मिर्ज़ापुर अपना दल एस के जनसंपर्क कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने लोगो की समस्या को सुनकर कराया निस्तारण

मिर्ज़ापुर अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने आज सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जनपद के विभन्न क्षेत्रो से आने वाले पीड़ित जनता की समस्याओ को सुनकर उसका निस्तारण कराया, रविवार यानी आज संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुनने व उसके निस्तारण के लिये आज सुबह अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार मे आयोजन किया, जिसके लिए एक दिन पहले ही जनपद वासियो को अवगत करा दिया गया था, जानकारी होने पर आज अपना दल एस के जनसम्पर्क कार्यालय पर सुबह से ही जनपद के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे, मंत्री जी ने आये हुए लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्या को सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारियो से फ़ोनवार्ता कर त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel