मिर्जापुर के गंगानदी नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से तटवर्तीय इलाको में आज बाढ़ का पानी पहुँच गया, जिससे कई मकान जलमग्न हो गए, पशुओं के बांधने की जगह पर भी पानी भर गया, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट हो गयी है, पानी के बढ़ते जलस्तर पर हर घंटे प्रशासन की ओर से निगरानी किया जा रहा है, मिर्जापुर थाना चील्ह क्षेत्र के हरसिंहपुर और मल्लेपुर गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है , जिसमे कई मकान पानी के जद में आ गया है , पानी बढ़ने की रफ्तार सुबह की अपेक्षा अब और घटकर 1.00 सेमी प्रति घंटे हो गयी है , लेकिन धीरे धीरे करते हुए गंगानदी का जलस्तर रात 8 बजे 76.41 मीटर के करीब पहुंच गया , जो चेतावनी बिन्दु के निशान से बस थोड़ी दूर है, मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर है, और खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है , कल सुबह जहा 9 सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा था, तो वही आज सुबह 8 बजे बढ़ने की रफ्तार में थोड़ी और कमी आयी, जो 4 सेमी प्रतिघंटा से 76.12 मीटर तक पहुंच गया था, रात 8 बजे पानी बढ़ने की रफ्तार और घटकर 1.00 सेमी प्रति घंटे दर्ज किया गया , गंगानदी का जलस्तर रात 8 बजे 76.41 मीटर पहुंच गया , जो के चेतावनी बिंदु के बेहद करीब है ,