मिर्जापुर के नये पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संतोष कुमार मिश्र को शासन ने सौंपा , मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का वाराणसी पीएसी के सेक्टर डीआईजी बनाये गए , उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यूपी में 21आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए , प्रदेश के मुजफ्फरनगर , सहारनपुर , मथुरा , गोरखपुर , गोंडा , अयोध्या , प्रयागराज , गाजीपुर , बिजनौर , मिर्जापुर , कासगंज , और अमेठी के पुलिस अधीक्षक बदले गए , गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र मिर्जापुर के नए पुलिस अधीक्षक बनाये गए , तो वही मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआईजी बनाये गए है ,