Advertisement

लखनऊ राजधानी के इकाना स्टेडियम में दिखेगा IPL का रंग खेले जाएंगे सात मैच

लखनऊ राजधानी के इकाना स्टेडियम में दिखेगा IPL का रंग खेले जाएंगे सात मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL के 7 मैच यह स्टेडियम 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाला है , मैच का शेड्यूल इस प्रकार है, 30 मार्च शनिवार को शाम साढ़े सात बजे से LSG और PBKS का मैच , 7 अप्रैल रविवार शाम साढ़े सात बजे से LSG और GT का मैच होगा , 12 अप्रैल शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे LSG और DC का मैच खेला जाएगा , 19 अप्रैल शुक्रवार को शाम साढ़े बजे LSG और CSK का मैच होगा , 27 अप्रैल शनिवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और RR मैच खेला जाएगा , 30 अप्रैल मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और MI का मैच होगा , 5 मई रविवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और KKR का मैच खेला जाएगा , 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में चार वीआईपी लाउंज हैं , पहले में 232, दूसरे में 228, तीसरे में 144 और चौथे में 120 सीट है , मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहन के लिए छह हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है , जिसमे 1 हजार कार और 5 हजार बाइक स्कूटी पार्क हो सकती है ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel