maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में 5G नेटवर्क का 10 लाख का समान चोरी करने वाले 08 शातिर चोर गिरफ्तार Posted : 27 October 2024

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र में 5G नेटवर्क का 10 लाख का समान चोरी करने वाले 08 शातिर चोर गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र से आज पुलिस ने बीते दिनों 5G नेटवर्क का करीब 10 लाख का समान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गैंग के 08 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस जानकारी के अनुसार घटना बीते 12 अक्टूबर की है, इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दिया गया था, इस मामले में थाना लालगंज, थाना सन्तनगर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को लगाया गया था, टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 1. संदीप पटेल, 2. राम बाबू उर्फ विक्की पटेल, 3. रामराज, 4.सोहन लाल उर्फ सोनू यादव, 5.सतीश उर्फ बुल्लू पटेल, 6.योगेश चन्द, 7.कमलेश पटेल, व 8. मनोज कुमार को गिरफ्तार किया, इन सभी के कब्जे से 5जी नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण 02 अजना कार्ड, 06 माड्यूल सिस्टम, 04 सिपरी केबल व सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये 04 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस व चाकू बरामद किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel