मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र से पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर दो पिकअप गाड़ी से 14 पशु बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राजगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पिकअप वाहन में गोवंशो को बांधकर बिहार ले जा रहे है , सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर दो अलग अलग स्थानों से गाड़ी में लदे 14 पशु बरामद कर एक व्यक्ति बुल्लू कुमार यादव पुत्र किशुन यादव निवासी दुबे की सरैया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ, बिहार को गिरफ्तार कर लिया , तो वही पुलिस का कहना है कि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से अन्य पशु तस्कर फरार हो गये , जिनके गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है , पुलिस ने धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया ,