maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम द्वारा आज लोगो को साइबर अपराध के प्रति भीड़भाड़ वाली जगहों पर जागरूक किया गया Posted : 04 September 2024

मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम द्वारा आज लोगो को साइबर अपराध के प्रति भीड़भाड़ वाली जगहों पर जागरूक किया गया

मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं के रोक-थाम के लिये आज जगह जगह आम जनमानस को साइबर अपराध के प्रति जागरूकता किया गया, शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थान, रेलवे स्टेशन परिसर , रोडवेज परिसर पर मौजूद यात्रीगण, व दुकानदार को साइबर अपराध से बचाव व सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी, जिसमें थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक राम अधार यादव द्वारा साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी लोगो को दी, बताया गया कि साइबर अपराध की घटना घटित होने पर आप राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930 साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel