
मिर्ज़ापुर जनपद के कुछ क्षेत्रों में आज भोर में गरज और चमक के साथ बारिश होने से लोगो को भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली, भोर में हुई बारिश ने आम जनमानस को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है , वैसे तो जनपद के अलग अलग क्षेत्रो में बारिश हुई , मझवा क्षेत्र में आज भोर करीब चार बजे के आस पास गरज चमक के साथ बारिश हुई , जिससे एक ओर जहा गर्मी और लू को झेल रहे लोगो को राहत मिली, तो दूसरी तरफ पशु पक्षी एवम गर्मी से सुख रहे पेड़ पौधो में भी हरियाली लौटी है ,


