maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के लखनिया दरी में अचानक पानी बढ़ने से दो सैलानी फंसे रिस्क्यु कर बाहर निकाला गया Posted : 04 September 2024

मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के लखनिया दरी में अचानक पानी बढ़ने से दो सैलानी फंसे रिस्क्यु कर बाहर निकाला गया

मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के लखनिया दरी वॉटरफॉल में पानी के बीच चट्टानों पर बैठकर लुफ्त उठा रहे दो सैलानी अचानक से पानी बढ़ने से लखनिया दरी में पानी के बीच फंस गए, जब तक सैलानी कुछ समझ पाते दोनो को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया, पानी के बीच फंसे दोनो सैलानी को बचाने के लिए लोग रिस्क्यु करने के लिए इंतेजाम करने लगे , लखनिया दरी वॉटरफॉल के पार्किंग ठेकेदार अरविंद कुमार यादव की पूरी टीम ने मिलकर रस्सी के सहारे पानी मे फंसे दिनों सैलानियों को रेस्क्यू कर बहने व डूबने से बचाया , बताया गया कि दोनों सैलानी पानी के बीच एक चट्टान पर बैठे थे, अचानक से फाल में पानी बढ़ गया, जब तक सैलानी कुछ समझ पाते या बाहर निकलते दोनो सैलानी को पानी ने चारों तरफ से तेज बहाव से घेर लिया, बरहाल रस्सी के सहारे वहा के ठेकेदार द्वारा रेस्क्यू कर दोनो सैलानियों को डूबने से बचा लिया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel