Mirzapur News
Mirzapur News
अन्य

मिर्जापुर भोगांव गंगाघाट के श्मशान घाट पर जिला पंचायत द्वारा शुल्क वसूली के खिलाफ डोम समाज बैठा भूख हड़ताल पर

 मिर्जापुर भोगांव गंगाघाट के श्मशान घाट पर जिला पंचायत द्वारा शुल्क वसूली के खिलाफ डोम समाज बैठा भूख हड़ताल पर

   

मिर्जापुर भोगांव गंगाघाट के श्मशान घाट पर जिला पंचायत द्वारा ठेका कर शुल्क वसूली के खिलाफ आज डोम समाज भूख हड़ताल पर बैठ गया , भोगांव गंगाघाट के श्मशान घाट पर जिला पंचायत द्वारा शव दाह का टेंडर कराया गया है , जिसमे एक हजार रुपये का शुल्क लग रहा है , गंगाघाट पर आने वाले शव को डोम समाज आग देता है , जब से जिला पंचायत द्वारा शव दाह का टेंडर कराया गया है , डोम समाज की जीविकोपार्जन बड़ी संकट से जूझने लगा, जिसको लेकर आज गंगाघाट पर जिला पंचायत के द्वारा किये गए टेंडर को समाप्त करने की मांग करते हुए, धरकार समाज के लोगो ने गंगाघाट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए है ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News