मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज जनपद के अन्य जनप्रतिनोधियो के साथ नगर के राजकीय इंटर कॉलेज महुरिया के प्रांगण मे 70वीं जनपदीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता शैक्षिक समारोह कार्यक्रम में जनपद के अन्य जनप्रतिनोधियो के साथ पहुंचे, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर फ़ीता काटकर शुभारंभ किया, बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान मे 70वीं जनपदीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन नगर के राजकीय इंटर कॉलेज महुरिया के प्रांगण मे किया गया था, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मड़िहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे खेलो इंडिया खेलो के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, यही बच्चे आगे चलकर अपने प्रदेश, और देश के नाम को रोशन करेंगे, इसके पूर्व के सपा सरकार मे विद्यालयों मे बच्चों के खेलों को बंद कर दिया गया था, इस कार्यक्रम में जनपद के अन्य जनप्रतिनोधियो के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ,