मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाट्न कर कई अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल Posted : 07 December 2024

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाट्न कर कई अन्य कार्यक्रम में हुए शामिल

मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज सुबह जनता दरबार मे दूर दराज से आये हुए लोगों की जनसमस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कराया, उसके बाद विधायक जी मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा ग्राम देवरी उत्तर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में पहुंचकर कर उसका उदघाट्न किया, इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समाज के सबसे गरीब एवं अंतिम व्यक्ति तक को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचे, हमारी सरकार का इस दिशा मे तेजी से काम कर रही है, वहाँ से पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सतेशगढ़ मंडल के ग्राम मिसिरपुर में श्यामलाल यादव उर्फ मकर यादव के निधन की तेरहवीं मे पहुचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, उसके बाद ग्राम गोल्हनपुर में जाकर अमरनाथ सिंह के माता के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, वहाँ से विधायक जी चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में नागेंद्र सिंह के निवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन की तेरहवीं मे श्रद्धांजली देने के बाद पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल छानबे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झरना बडौहा पोस्ट तीता, हलिया में भारतीय जनता पार्टी मंडल हलिया के मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह चंदेल के यहां लड़के का तिलक में शामिल हुए, इसी तरह से विधायक जी का आगे भी अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने का सिलसिला जारी रहा ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel