मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक ऐसे आरोपी को धरदबोचा जो नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसका आपत्तिजनक अश्लील वीडियो बनाकर लगातार उसको धमकी दे रहा था , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर, जनपद पर 7 अगस्त को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध तहरीर देते हुए बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म कर उसका अश्लील आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमकी दे रहा है , पुलिस ने धारा 376 (2)(i)भादवि, ¾ पॉक्सो एक्ट व 66 आइटी एक्ट पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर अरविन्द कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पहुचकर अभियुक्त हेमन्त बाल्मिकी पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी निवासी हयातनगर भैंसा गोदाम थाना कोतवाली शहर गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया ,