मिर्ज़ापुर आज एक दिवसी दौरे पर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उड़न खटोला पुलिस लाइन में उतरा उनके स्वागत के लिए जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भी उपमुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुचे , विधायक जी हेलीकाप्टर से उतरते ही उपमुख्यमंत्री को बुके देकर जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया , पुलिस लाइन से सीधा डिप्टी सीएम विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पहुचकर दर्शन पूजन कर विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया , उसके बाद डिप्टी सीएम बरौंधा स्थित वैष्णो लान पहुंचे , जहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया हुए कहा कि आज सरकार की सभी योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही है , डिप्टी सीएम के सभी कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके साथ-साथ रहे , नगर विधायक ने उपमुख्यमंत्री को दर्शन पूजन कराया , इस मौके पर चुनार विधायक, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ,