मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र से स्वाट/सर्विलांस व थाना कछवां पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 3 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम स्वाट/सर्विलांस व थाना कछवां पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना की कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे है , पुलिस टीम मौके पर दबिश देकर चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 02 व्यक्तिय को हिरासत में लिया 1.शिवम प्रजापति उर्फ महादेव पुत्र प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू निवासी नाशही थाना जफराबाद जौनपुर , 2. विकास दूबे पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामापुर थाना कछवां दोनो के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया , गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर तीसरे अभियुक्त गोलू उर्फ सुजीत पुत्र बच्चेलाल निवासी रामापुर थाना कछवां से तीन चोरी की मोटरसाइकिलों और बरामद किया , शातिर चोरों ने बताया कि मिर्ज़ापुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज व भदोही सहित अन्य जनपदों से मोटरसाइकिल की चोरी कर कम दामों पर बेच दिया करते थे , बरामद 1-हिरो स्प्लेण्डर प्रो UP 63 V 2596 , 2-स्प्लेण्डर प्लस UP 63 Z 1732 , 3-हिरो स्प्लेण्डर प्रो बिना नम्बर , 4-सुपर स्प्लेण्डर बिना नम्बर , 5-बजाज CT-100 ES बिना नम्बर , सभी अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा ,