मिर्ज़ापुर थाना जमालपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पड़ोसियों द्वारा एक महिला को मारपीट कर उसको जबरन सल्फास की गोली खिला दिया , परिवार के लोग महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए , जहा से डॉक्टरों ने इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया , जहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी , इस सम्बन्धित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जमालपुर के ग्राम बहादुरपुर में घटित घटना से सम्बन्धित एक वायरल वीडियो की जांच थाना जमालपुर पुलिस द्वारा की गयी जिसमें एक महिला द्वारा सलफास खाने/खिलाने की बात बतायी जा रही थी , उक्त महिला की इलाज के दौराने ट्रामा सेंटर वाराणसी में मृत्यु हो गयी , उक्त घटना के बावत महिला के पति अरूण कुमार राजवन पुत्र कुशल राजवन निवासी ग्राम बहादुरपुर ने अपने पट्टीदारों के विरूद्ध चार नामजद लोगो के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है , जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है ,