मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा के गैंगेस्टर एक्ट मामले में दो शातिर फरार आरोपियो को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , बताया गया कि थाना अहरौरा पर दर्ज धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा कुमुद शेखर सिंह पुलिस बल के साथ गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों 1.अतुल कुमार पुत्र जयराम निवासी सिरसिया मिश्र थाना खामपार जनपद देवरिया , 2.धर्मवीर प्रसाद पुत्र नन्दलाल प्रसाद निवासी भठवां तिवारी थाना खामपार जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनो अभियुक्तों को जेल भेजा , पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक सुसंगठित गैंग है , जिसका गैंग लीडर अभियुक्त अतुल कुमार है , धर्मवीर प्रसाद सदस्य हैं जो मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी करने का काम करते है ,