मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के बरगवां गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती पिछले दो दिनों से गायब थी , जिसकी तलाश परिजन करने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दिया था , दो दिनों से गायब युवती का शव आज उसके खेत के पास मौजूद एक कुएं में देखा गया , जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया , मौके पर पहुची पुलिस ने मृत्यका के शव को कुएं से बाहर निकलवाया , पुलिस जानकारी के अनुसार बीते 10 मार्च से युवती लक्ष्मी पटेल पुत्री स्व0 अरविन्द पटेल उम्र करीब-19 वर्ष जो चुनार क्षेत्र के बरगवां की रहने वाली लापता थी , आज ग्राम बरगवां में एक बालिका का शव कुएं में होने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना चुनार पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतका के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया , मृतका की पहचान लक्ष्मी पटेल पुत्री स्व0अरविन्द पटेल उम्र करीब-19 वर्ष निवासिनी बरगवां थाना चुनार के रूप में हुई , कुआ मृतका के घर से करीब 700-800 मीटर दूर खेत के पास स्थित है , थाना चुनार पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है ,