मिर्जापुर थाना जिगना क्षेत्र के विकासखंड छानबे में आज एक 17 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गया , युवती की हत्या की आशंका जताया जा रहा , मिली जानकारी के अनुसार कविता पुत्री उमाशंकर जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष के आस पास रही होगी , आज मिश्रपुर नगवासी बार्डरपर गंगा नदी के किनारे सरपत में उसका शव पड़ा बकरी चराने वाले गडे़रिया ने देखकर शोर मचाया , गाव के लोग मौके पर पहुच कर पुलिस को शव मिलने की सुचना दिया , सूत्रों की माने तो प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मैटर लग रहा है , हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसने की और क्यों किया , बताया गया कि युवती का गला रेतकर हत्या कर उसके शव को सरपत के झाड़ियों के पीछे फेक दिया गया , मौके पर पहुची पुलिस कानूनी कार्यवाही करते हुए जांच में जुट गई है ,