maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का शादी समारोह में वरवधू को आशीर्वाद देने का तूफानी दौरा Posted : 26 November 2022

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का शादी समारोह में वरवधू को आशीर्वाद देने का तूफानी दौरा

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने कुशल व्यवहार और लोकप्रियता की वजह से इन दिनों जनपद में होने वाली शादी समारोह में प्रतिदिन दर्जनों से ज्यादा कार्यक्रम में लोगो के निमंत्रण पर पहुँचकर वरवधू को अपना आशीर्वाद दे रहे है , आज मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल विसुन्दरपुर में पप्पू तिवारी के यहां पहुचकर लड़की की शादी में शामिल हुए , तो वही गैपूरा मंडल के तिलई गांव में राजेश तिवारी के यहां लड़की की शादी में शामिल हुए , विन्ध्याचल अमरावती चौराहे स्थित अन्नपूर्णा इन में डॉ कैलाश पति त्रिपाठी के यहां तिलक उत्सव समारोह में शामिल हुए , नगर के रुखड़घाट ग्रीनलैंड कॉलोनी में अभिनव द्विवेदी के यहां अखंड पाठ में पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया , तो वही नगर के भरुहना में कान्हा मैरेज लॉन में रवि गुप्ता के सगाई कार्यक्रम में शामिल हुए , कल भी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल का जनपद में शादी विवाह समारोह में तूफानी दौरा रहा , सुरेश उत्सव लान में कृष्ण कुमार सिंह के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे , नगर के राजश्री पैलेस में जगदीश प्रसाद जायसवाल के यहां लड़के के शादी में शामिल हुए थे , नगर के साईं गार्डन में इंद्रसेन जायसवाल के यहां लड़की की शादी में शामिल हुए थे , नटवीर चौराहे स्थित वेंडिंग लान में झल्लू शर्मा के यहां लड़की की शादी में शामिल हुए थे , फन सिटी में डॉक्टर एसएन पाठक के पुत्र के शादी में शामिल हुए थे , तो वही लोहिया तालाब स्थित देवालय गार्डन में श्याम बाबू गुप्ता के यहां लड़की की शादी में शामिल हुए थे , नगर के जायसवाल धर्मशाला में लालजी अग्रहरी के यहां लड़की की शादी में शामिल हुए थे , कृष्णा पैलेस में रामाधार पांडे के यहां भी लड़की की शादी में शामिल हुए थे , नकहरा में भोला नाथ मौर्या के यहां लड़का के शादी में शामिल हुए थे , धारूपुर में शालिग्राम मैरिज लान में ओमप्रकाश विश्वकर्मा के यहां लड़की की शादी में शामिल हुए थे , इसके साथ ही और भी दर्जनों शादी समारोह में पहुचकर वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया , कोई दिखावा नही , कोई तामझाम नही , क्या छोटा , क्या बड़ा , क्या गरीब , और क्या बड़े आदमी हर किसी के द्वार पहुचने वाला ही जनता का सच्चा जनसेवक कहलाते है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel