maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में दौरा कर सफाई और एन्टी लार्वा छिड़काव का दिया निर्देश कार्य शुरू Posted : 17 October 2022

मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में दौरा कर सफाई और एन्टी लार्वा छिड़काव का दिया निर्देश कार्य शुरू

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह सभासद राजेश सोनकर , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता एवं अन्य पालिका अधिकारियों के साथ पक्का पोखरा वार्ड का निरीक्षण करने पहुचे , वार्ड में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में तत्काल सफाई के लिये निर्देशित किया साथ ही एन्टी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया , इसके साथ ही वार्ड के मुख्य मार्गो के साथ तमामं गलियों में नियमित रूप से सैनिटाइजेसन , फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया , वार्ड के सफाई नायक को वार्ड में नालियों की सफाई , रुके हुये जलजमाव को तत्काल हटाने को कहा , डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लोगो से अपील किया कि अपने आस-पास , घरों , छतो , कूलर या किसी भी बर्तन में पानी इकट्ठा न होने दे , उन्होंने कहा कि लोगो को सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है , नगर क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को गालियों में भी एन्टी लार्वा और फॉगिंग कराने के लिए कड़े निर्देश दिये है , तो वही लालडिग्गी पार्क स्थित कूड़ाघर को लेकर जनता की शिकायत पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कूड़ाघर को बड़ा करनें और दीवार बनाने के निर्देश दिये , एकत्रित कूड़े को ढकने के लिये और प्रतिदिन तांड गांव डम्पिंग साइट पर भेजने का निर्देश दिया है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel