maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता की प्रतिबंधित पॉलीथीन को लेकर बड़ी कार्यवाही Posted : 25 August 2022

मिर्ज़ापुर अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता की प्रतिबंधित पॉलीथीन को लेकर बड़ी कार्यवाही

मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता पिछले दो दिनों से प्रतिबंधित पॉलीथीन को लेकर एक बड़ा अभियान चलाते हुए आज पुनः इमरती रोड के एक दुकानदार के गोदाम को चेक करते हुए बड़ी कार्यवाही किया , प्रतिबंधित पॉलीथीन रखने वाले गोदाम को चेक करते हुए अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने चार क्विंटल सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त करते हुए 25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के नेतृत्व में पालिका टीम ने इमरती रोड के दुकानदार के गोदाम पर देर रात मारा छापेमारी में ये कामयाबी हासिल हुआ , बीते दो दिनों से लगातार सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलीथीन को लेकर पालिका प्रसाशन की ओर से नगर क्षेत्र के दुकानदारों के गोदामो पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा है , ये छापेमारी मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है पालिका प्रशासन की कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है , आज अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के नेतृत्व में कई जगहो पर छापेमारी कर लगभग सात क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए 46 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया , सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ नगर के मुकेरी बाज़ार , नारघाट , इमरती रोड , टटहाई रोड इलाकों में छापेमारी किया गया , इमरती रोड स्थित एक गोदाम पर प्रतिबंधित प्लास्टिक होने की सूचना मिलने पर देर रात अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की मौजूदगी में गोदाम का ताला खुलवाया गया , गोदाम में थर्माकोल से बने प्लेट , प्लास्टिक के चम्मच और पॉलीथिन बरामद हुआ ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel