maujitrip sbc export

मिर्जापुर की महिलाएं सावधान जेवर गहने लूटने का नया तरीका वशीकरण करने वाला गिरोह सक्रिय Posted : 06 August 2022

मिर्जापुर की महिलाएं सावधान जेवर गहने लूटने का नया तरीका वशीकरण करने वाला गिरोह सक्रिय

मिर्जापुर जनपद की महिलाएं अगर बाजार मार्केटिंग करने जा रही है तो जाये सावधान , क्यों कि आपके जेवर गहने को आसानी से उतरवाकर लूटने का नया तरीका टप्पेबाजो ने इजात कर लिया , जी हां आपको वशीकरण करने का , जिसका गिरोह जनपद में सक्रिय है , इस गिरोह ने आज वासलीगंज मेहरोत्रा जी के दुकान के पास एक महिला को वशीकरण कर उनके कान की बाली , दो अंगूठी , और गले का सामान मोबाइल वशीकरण कर आसानी से उतरवाकर लेकर रफूचक्कर हो गया , बताया गया कि वासलीगंज मेहरोत्रा जी की दुकान के पास पूर्व लेखपाल मुमताज अहमद की पत्नी कुछ खरीददारी करने के लिए वासलीगंज गई हुई थी , रास्ते मे एक ब्यक्ति मिला और उनसे उनकी मजहब की बाते करने लगा और कहा कि आपने जो जेवर पहने है वो इस्लाम मे हराम है जैसे कई बात कर महिला का वशीकरण का लिया , जिससे स्वयं महिला ने अपने कान की बाली , दो अंगूठी , गले का सामान मोबाइल तक उस व्यक्ति के हवाले कर दिया , महिला इतनी ज्यादा वशीभूत हो गई , कि उसने जो जो मांगा वो सारा सामान देती गई , सब सामान देकर जब वो घर पहुची तो उसे होश आया कि उसके साथ क्या क्या हुआ , उनके अपने पति मुमताज को सारी बात बताई वो दौड़े दौड़े वासलीगंज आये , आसपास के लोगो से उस गिरोह के बारे में खोजबीन शुरू किया , कोई जानकारी नही मिलने पर पुलिस को सारी जानकारी दिया , मौके पर पहुची पुलिस ने आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि ऐसे खतनाक गिरोह का पर्दा फ़ास किया जा सके ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel