maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने रतनगंज में अम्बेडकर पार्क का किया लोकार्पण Posted : 22 August 2022

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने रतनगंज में अम्बेडकर पार्क का किया लोकार्पण

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज अनगढ़ वार्ड के रतनगंज मुहल्ले में नवनिर्मित अम्बेडकर पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया , बीते कुछ दिनों पहले पालिका अध्यक्ष गौरी शंकर मन्दिर पर दर्शन करने के लिए गए थे , उस दौरान स्थानीय लोगो ने नपाध्यक्ष से खाली पड़े जमीन को पार्क बनवाने के लिए गुजारिश किया था , उन लोगो का कहना था कि रात होते ही मंदिर परिषर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है , इसीलिए इसको पार्क में तब्दील कर दिया जाये , नपाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की मांग पर अवर अभियंता को जल्द से जल्द पार्क का निर्माण कराने का निर्देश दिया था , पालिका द्वारा पार्क का निर्माण कार्य पूरा होने पर आज नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण कर दिया , स्थानीय लोगो ने पालिका अध्यक्ष के प्रति अपनी खुशी जाहिर करते हुए नपाध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया , नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि ये पार्क भी अमृत योजना के तहत बनवाया गया है , जिस प्रकार से नगर क्षेत्र में कई पार्क बन कर उनका लोकार्पण किया जा चुका है , और कई पार्क बनाये भी जा रहे है , और कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी किया जा रहा है , इन पार्को में पाथवे , स्टोन फ्लोरिंग , ग्रीन स्पेस का विकास , डस्टबिन , बेंचेस , चाइल्ड फ्रेंडली इक्विपमेंट , स्टेनलेस स्टील का रेलिंग , बाउंड्रीवाल , पुट्टी , पेंटिंग , वृक्षारोपण एवं लाइटिंग आदि का कार्य कराया गया है , नपाध्यक्ष ने कहा कि इन नवनिर्मित पार्को के रख-रखाव की जिम्मेदारी और संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को लेनी होगी , इस मौके पर सभासद पति राकेश यादव व भाजपा के तमाम लोगो के साथ नगर अभियंता विपिन मिश्रा , अवर अभियंता मनोज सोनकर सहित काफी लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel