maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल बिरोही हत्या कांड में पुलिस ने सातो आरोपियो को किया गिरफ्तार Posted : 12 July 2022

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल बिरोही हत्या कांड में पुलिस ने सातो आरोपियो को किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में बीते दिनों जमीन से मिट्टी निकलने को लेकर हुए मारपीट और गोली कांड में युवक की हत्या के मामले में आज पुलिस ने सातो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद कर लिया , अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए , सातो आरोपियो को मीडिया के सामने पेश किया , थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के बिरोही में 10 जून को रात्रि 11 बजे दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुआ था , एक पक्ष की ओर से इस विवाद में गोली चलाने से दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए थे , ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान राजेश यादव पुत्र भोला यादव उम्र करीब-30 वर्ष की मौत हो गयी थी , जिसे लेकर गांव में काफी तनाव भरा माहौल ही गया था , मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आरोपियो को पकड़ने के लिए कई टीम गठित किया था , जिसका नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा करते हुए सातो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया , गिरफ्तार आरोपियों में अभियुक्तों 1-कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू 2-ईश्वरी प्रसाद उर्फ गप्पू पुत्रगण राम प्रताप सिंह, 3-शमशेर सिंह उर्फ पप्पू 4-धीरेन्द्र सिंह 5-गुड्डू उर्फ योगेन्द्र सिंह पुत्रगण विष्णु चरण सिंह, 6-सज्जन सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह , 7-पप्पू उर्फ करीम अली पुत्र नियामत अली शामिल है , इन सभी को ग्राम देवरी हनुमान मंदिर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त ईश्वरी प्रसाद की निशानदेही पर घटना में गोली चलाने में स्तेमाल SBBL गन को भी बरामद कर लिया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel