यूपी विधानसभा में विधायक और मंत्रियों के आने-जाने व सदन में बैठने तक का अब हिसाब आर्टीफिशयल इंटलीजेंस के जरिये रखा जाएगा, साथ ही सदन में पर्याप्त वक्त देकर विधायको को अपनी परफार्मेंस भी दिखानी होगी, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को यह ऐलान विधानभवन के तिलक हाल में आयोजित नवनिर्वाचित सात विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर सहमति जताई, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात है, मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर अगर जनता के बीच में जाएं तो हर बार जीत आपको मिलेगी, आपके पास ढाई साल का समय है, उसे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करें, इसके साथ ही आपकी उपस्थिति विधानसभा में भी दिखनी चाहिए, यहां आपकी परफॉर्मेस ही जनता के बीच आपकी सक्रियता के संदेश के रूप में जाएगी, मुख्यमंत्री खुद जानना चाहते हैं कि विधानसभा में कौन सा सदस्य कितनी देर बोला, अब कौन विधायक कितने बजे सदन आया, कितनी देर बैठा और कितनी देर में गया, इसका पूरा हिसाब रखा जाएगा,